IPL 2019: लगातार चौथा मैच हारी आरसीबी, कप्तान कोहली ने कहा, 'हम अब भी पासा पलट सकते हैं'

Virat Kohli: आईपीएल सीजन-12 में लगाचार चार हार के बावजूद कप्तान कोहली को भरोसा है कि उनकी टीम अब भी वापसी करते हुए पासा पटल सकती है

By भाषा | Updated: April 3, 2019 12:17 IST

Open in App

जयपुर, 03 अप्रैल:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मौजूदा आईपीएल में अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिये हालात खराब है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम पासा पलट देगी। आरसीबी को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

कोहली ने आने वाले मैचों में टीम में बदलाव के संकेत भी दिये। कोहली ने कहा, 'टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और हालात बहुत खराब हैं। हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं। हमने मुंबई में अच्छा खेला लेकिन हमें सुधार करना होगा। हमें भरोसा बनाये रखना होगा।' उन्होंने कहा , 'टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा आपको सर्वश्रेष्ठ एकादश तय करनी होगी। हम देखेंगे कि टीम में संतुलन कैसे बन सकता है और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाते हैं।'

कोहली ने कहा कि उन्हें राजस्थान के खिलाफ के खिलाफ कुछ रन और बनाने चाहिये थे। उन्होंने कहा, 'हम अधिक प्रतिस्पर्धी थे लेकिन 15-20 रन पीछे रह गए। 160 का स्कोर ठीक था लेकिन ओस के कारण 15 रन और होते तो बेहतर रहता।' आरसीबी के क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच भी छोड़े। कोहली ने कहा कि इस तरह की गलतियां आगे नहीं की जा सकती।

पर्पल कैप पा चुके आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन हम मैच जीतते तो बेहतर होता। यह हमारी लगातार चौथी हार है लेकिन अभी दस मैच और खेलने हैं। हमें सकारात्मक सोचना होगा।'

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या