IPL: दिल्ली कैपिटल्स ने 7 साल बाद किया यह कमाल, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे

IPL 2019: दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज कर इतिहास रचते हुए सात साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली और प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 29, 2019 10:01 AM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली ने इतिहास रचते हुए सात साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना लिया।दिल्ली से हार के बाद बैंगलोर का आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया।दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 34 रनों से मात देकर 6 हार का क्रम तोड़ा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में रविवार यानि 28 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्ज बैंगलोर को 16 रनों से हरा दिया। वहीं कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में खेले गए दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34 रनों से जीत दर्ज की।

दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज कर इतिहास रचते हुए सात साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली और प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले चेन्नई ने प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था। वहीं हार के साथ बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। वहीं दूसरे मुकाबले में कोलकाता की टीम ने लगातार छह हार के क्रम को तोड़ते हुए प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा, जबकि मुंबई को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।

देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
दिल्ली (Q)1284+0.23316
चेन्नई (Q)1284-0.11316
मुंबई1275+0.34714
हैदराबाद1156+0.55910
कोलकाता1257+0.10010
पंजाब1156-0.11710
राजस्थान1257-0.32110
बैंगलोर1248-0.6948

हैदराबाद Vs पंजाब: हारने वाली टीम की बढ़ेगी मुश्किलें

अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में जीत के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं, लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी।

टॅग्स :आईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंससनराइज़र्स हैदराबादकिंग्स इलेवन पंजाबकोलकाता नाईट राइडर्सराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या