IPL 2019, SRH vs RCB: हैदराबाद के हाथों मिली 118 रन से करारी शिकस्त, निराश कोहली ने कही ये बात

IPL 2019, SRH vs RCB: ‘‘यह हमारी सबसे शर्मनाक हार में से एक है। मैं कुछ बता नहीं सकता। पहली ही गेंद से आखिरी गेंद तक कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं रहा। हमें सभी विभागों में उन्नीस साबित कर दिया। उन्होंने दिखा दिया कि वे चैम्पियन टीम हैं।’’ 

By भाषा | Updated: April 1, 2019 09:25 IST

Open in App

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों रविवार को मिली 118 रन से हार को आईपीएल में टीम की सबसे शर्मनाक हार में से एक बताया है। यह टूर्नामेंट में आरसीबी की लगातार तीसरी हार है। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह हमारी सबसे शर्मनाक हार में से एक है। मैं कुछ बता नहीं सकता। पहली ही गेंद से आखिरी गेंद तक कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं रहा। हमें सभी विभागों में उन्नीस साबित कर दिया। उन्होंने दिखा दिया कि वे चैम्पियन टीम हैं।’’ 

कोहली ने कहा कि जॉनी बेयरस्टा और डेविड वार्नर ने उनसे जीत छीन ली। उन्होंने कहा, ‘‘वॉर्नर और बेयरस्टा को जीत का श्रेय जाता है। हम कुछ और चीजें आजमा सकते थे लेकिन उन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। कुछ कैच भी छूटे लेकिन वे जीत के हकदार थे।’’ 

कोहली ने कहा कि उन्होंने पारी की शुरूआत के बारे में सोचा लेकिन बाद में मध्यक्रम को मजबूती देने के लिये ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने शुरू में सोचा था कि मैं पारी का आगाज करूं। मैने पहले भी ऐसा किया है लेकिन मेरे तीसरे नंबर पर उतरने से टीम में संतुलन बनता है। हमारे खिलाड़ियों को आगे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अभी भी 11 मैच बाकी हैं।’’

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरडेविड वॉर्नरविराट कोहलीएबी डिविलियर्ससनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या