डेविड वॉर्नर एक नए रिकॉर्ड के करीब, चेन्नई के खिलाफ 21 रन बनाने के साथ रच देंगे नया इतिहास

चेन्नई के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा।

By सुमित राय | Published: April 17, 2019 7:46 PM

Open in App

आईपीएल 2019 के 33वें मैच में बुधवार को सनराइजर्स की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच यह पहली टक्कर है। चेन्नई के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा।

वॉर्नर की नजरें एक नए इतिहास पर

चेन्नई के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर की नजरें एक नया इतिहास रचने पर होंगी। इस मैच में 21 रन बनाने के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 3000 रन पूरे कर लेंगे और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।। वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में खेले 121 मैचों में 42.44 की औसत और 141.97 की स्ट्राइक रेट से 4414 रन बनाए हैं, जिसमें से उन्होंने 2979 सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बनाए हैं।

इस साल भी शानदार फॉर्म में वॉर्नर

इस साल के आईपीएल में डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में हैं और अब तक खेले 7 मैचों में 80 की औसत और 140.35 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। डेविड वॉर्नर ने साल 2018 का आईपीएल बॉल टैम्परिंग के दोष में बैन के कारण नहीं खेल पाए थे।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरआईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या