राजस्थान रॉयल्स की टीम जब रविवार (7 अप्रैल) को आईपीएल 2019 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें एक और जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने पर होगी।
राजस्थान की टीम अब तक चार में एक ही मैच जीत सकी है और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को मात देते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज की थी।
राजस्थान की टीम में होगी सैमसन की वापसी
राजस्थान के लिए इस मैच में पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेले संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। सैमसन को इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी की जगह मौका मिल सकता है। साथ ही जयदेव उनादकट के भी इस मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने की उम्मीद है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, के गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, वरुण एरॉन।
कोलकाता दे सकती है हैरी गर्नी को मौका
वहीं कोलकाता की टीम अब तक 4 मैचों में से तीन में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल की 13 गेंदों में 48 रन की जोरदार पारी की बदौलत 206 रन का लक्ष्य हासिल करने वाली केकेआर की टीम इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। लेकिन तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की जगह हैरी गर्नी को मौका दिया जा सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी, प्रासिध कृष्णा।