RCB को करारा झटका, ये स्टार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर

Dale Steyn: पांच में चार मैच जीतते हुए अपने अभियान को ट्रैक पर लाने की कोशिशों में जुटी आरसीबी को करारा झटका लगा है, ये स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2019 2:40 PM

Open in App

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल अभियान को तगड़ा झटका लगा है और उसके स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट की वजह से सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। 

स्टेन ने आरसीबी के लिए इस सीजन में चोटिल नाथन कॉल्टर नाइट की जगह ली थी और अब तक वह दो ही मैच खेले थे, लेकिन इन दो ही मैचों में स्टेन ने 4 विकेट झटकते हुए अपनी उपयोगिता साबित कर दी। वह कंधे की परेशानी की वजह से ही बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।

दो मैचों में 4 विकेट झटकते हुए स्टेन ने पैदा किया अंतर

आरसीबी द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 'डेल स्टेन को उनके कंधे में सूजन की वजह से पर्याप्त आराम की सलाह दी गई है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति के कारण, डेल वर्तमान आईपीएल सीजन में आगे भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।' 

टउनकी मौजदूगी ने टीम को काफी मदद की और हम टीम में उनके द्वारा लाई गई प्रेरणा और जुनून के लिए उनके शुक्रगुजार हैं। टीम उनकी ऊजा और मौजदूगी को मिस करेगी। हम उनके जल्द स्वस्थ होने और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

आरसीबी अब डेल स्टेन की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं कर सकती हैं क्योंकि सीजन का आधे से ज्यादा समय बीत चुका है। स्टेन को आरसीबी को पावरप्ले में विकेट दिलाए, जो उसके बाकी के गेंदबाज करने में असफल रहे हैं।

कप्तान विराट कोहली के अनुसार, स्टेन के अनुभव ने युवा गेंदबाजों नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को भी अच्छे प्रदर्शन में मदद की है। 

डेल स्टेन को दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया है और उन्हें इस मेगा इवेंट से पहले फिट होने की उम्मीद होगी।

टॅग्स :डेल स्टेनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या