IPL 2019, RCB vs KKR: कोलकाता की टीम में होगी इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

Kolkata Knight Riders predicted XI: आरसीबी के खिलाफ 05 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में कोलकाता की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कर सकती है एक बदलाव

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 5, 2019 13:44 IST

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि उसे एकमात्र हार दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में मिली है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर की टीम आईपीएल 2019 की सबसे संतुलित टीमों में से एक लग रही है। 

कोलकाता की टीम शुक्रवार (05 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी, जिसे अपनी पहली जीत की तलाश है। केकेआर की टीम का आरसीबी के खिलाफ आईपीएल रिकॉर्ड दमदार रहा है, वह दोनों के बीच अब तक हुए 22 आईपीएल मैचों में 13-9 से आगे है। वहीं 2017 के बाद से उसने आरसीबी के खिलाफ हुए चारों मैच जीते हैं।

कोलकाता की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में चोटिल होने की वजह से नहीं खेले सुनील नरेन की निखिल नाइक की जगह वापसी हो सकती है। इसके अलावा कोलकाता की टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन:सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिथ (कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावल, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, प्रासिध कृष्णा।

आरसीबी vs केकेआर: कौन पड़ा है किस पर भारी

कुल मैच: 22, आरसीबी – 9, कोलकाता – 13

2017 से: कुल मैच – 4, आरसीबी – 0, कोलकाता – 4

टॅग्स :कोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसुनील नरेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या