IPL 2019: कोच रवि शास्त्री 'इस वजह' से अपने तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित, वर्ल्ड कप के लिए टीमों से करेंगे बात

Ravi Shastri: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2019 शुरू होने से पहले अपने तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर चिंता जताई है, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 7, 2019 03:44 PM2019-02-07T15:44:46+5:302019-02-07T15:44:46+5:30

IPL 2019: Ravi Shastri keen to reduce his fast bowlers workload keeping ICC World Cup in mind | IPL 2019: कोच रवि शास्त्री 'इस वजह' से अपने तेज गेंदबाजों को लेकर चिंतित, वर्ल्ड कप के लिए टीमों से करेंगे बात

रवि शास्त्री आईपीएल में अपने तेज गेंदबाजों को पूरे टूर्नामेंट में न खेलने की सलाह दी है

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। बीसीसीआई द्वारा अभी इसके कार्यक्रम का आधिकारिक ऐलान किया जाना बाकी है। लेकिन टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने अपने तेज गेंदबाजों के इस टी20 लीग के पूरे टूर्नामेंट में खेलने से होने वाले वर्कलोड से बचाने की वकालत की है।

शास्त्री ने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कहा है कि इस बारे में फ्रेंचाइजियों के साथ ही टीमों के कप्तानों से भी बात करेंगे, जिससे इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर असर न पड़े।

शास्त्री ने कहा, 'आईपीएल के दौरान, हम फ्रेंचाइजियों और उनके कप्तान से बात करेंगे। हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सिर्फ एक वैकल्पिक संख्या में ही मैच खेलें ताकि वर्ल्ड कप के लिए उनकी फिटनेस और फॉर्म प्रभावित न हो। हम उनके लिए पूरे आराम की मांग करेंगे। जिससे वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार रहें।'

शास्त्री ने कहा, 'हम अपने खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों से उनके वर्कलोड के बारे में बात करेंगे। हालांकि हम इस बारे में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर सकते लेकिन हम निश्चित तौर पर खिलाड़ियों से उनकी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस को बरकरार रखने के लिए कहेंगे।'

शास्त्री के अलावा कप्तान विराट कोहली भी भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे अपने स्टार तेज गेंदबाजों पर आईपीएल के दौरान पड़ने वाले वर्कलोड पर चिंता जता चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया के उपकप्तान और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों से अलग राय जताई थी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइजियां वर्ल्ड कप के लिए अपने स्टार तेज गेंदबाजों को कुछ ही मैच में खिलाने का खतरा उठाएंगी।

Open in app