IPL 2019 1st Qualifier, MI vs CSK: जानें कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे चेन्नई-मुंबई की लाइव स्ट्रीमिंग

लीग चरण के बाद अब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे और पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी।

By सुमित राय | Published: May 07, 2019 11:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2019 का पहला क्वालिफायर मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी।पहला क्वालिफायर हारने वाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालिफायर खेलेगी।

आखिरी लीग मैच में हार झेलने वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019 के पहले क्वालिफायर में आत्मविश्वास से भरी मुंबई इंडियंस से खेलेगी तो उसे घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा होगा। लीग चरण के बाद अब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे और पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। हारने वाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालिफायर खेलेगी।

कब और कहां खेला जाएगा आईपीएल 2019 का पहला क्वालिफायर मैच?

आईपीएल 2019 का पहला क्वालिफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, जबकि इसके लिए टॉस शाम 7 बजे होगा।

कहां होगा  आईपीएल 2019 के पहले क्वालिफायर मैच का लाइव प्रसारण?

आईपीएल के पहले क्वालिफायर मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 सेलेक्ट एचडी पर मैच का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। यूके में स्टार गोल्ड का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं।

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे आईपीएल 2019 के पहले क्वालिफायर की लाइव स्ट्रीमिंग?

आईपीएल के पहले क्वालिफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (www.hotstar.com) वेब और ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

इस मैच के लिए दोनों टीमें -

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डि कॉक, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, इविन लुइस, बरिंदर सिंह सरन, लसिथ मलिंगा, युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, पंकज जायसवाल, रासिख डार।

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई। मोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़।

टॅग्स :आईपीएल 2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या