IPL 2019: आरसीबी हुई बाहर, प्लेऑफ में दो स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच मुकाबला, जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन है कहां

IPL 2019: Points Table: आईपीएल 2019 मेंं दो टीमें चेन्नई और दिल्ली पहुंची प्लेऑफ में, आरसीबी हुई बाहर, जानिए अब पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 1, 2019 13:48 IST

Open in App

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2019 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। मंगलवार (30 अप्रैल) रात बारिश के कारण राजस्थान रॉयल्स के साथ आरसीबी का मैच बारिश की वजह से धुलने के बाद आरसीबी की टीम अगले दौर में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई। 

वहीं राजस्थान रॉयल्स के अब 11 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में अब भी कायम है। राजस्थान को अब सिर्फ एक ही मैच खेलना है, जो वह 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।

IPL 2019 पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

इस मैच के बाद पॉइंट्स अब पॉइट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स 16 अंकों के साथ क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं। ये दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। 14 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर है और उसका भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। 

इसके बाद 12 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद चौथे, राजस्थान 11 अंकों के साथ पांचवें, कोलकाता 10 अंकों के साथ छठे और पंजाब की टी इतने ही अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। 

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी और आखिरी पायदान पर मौजूद आरसीबी के 13 मैचों से 9 अंक हैं, उसे अभी एक मैच 4 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।   

आईपीएल 2019 में अब तक 49 मैच खेले जा चुके हैं और अब तक दो ही टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं, यानी कि अब बाकी बचे 7 मैचों से दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच मुकाबला है।   

टीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स (DC)12840016+0.233  
चेन्नई सुपरकिंग्स12840016-0.113
मुंबई इंडियंस (MI)12750014+0.347    
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)12660012+0.709
राजस्थान रॉयल्स (RR)1357o111-0.321
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 12570010+0.100
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)12570010-0.296
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)1348019-0.694
टॅग्स :आईपीएल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरराजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या