IPL 2019: रोचक हुई ऑरेंज कैप की जंग, पर्पल कैप के लिए इन 5 गेंदबाजों के बीच होड़, जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन है कहां

Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 2019 के पॉइंट्स टेबल में हुए क्या बदलाव, कौन है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे, जानिए पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 21, 2019 12:39 PM

Open in App

आईपीएल 2019 की जंग अब रोचक मोड़ पर आ पहुंची है। आईपीएल सीजन-12 के 36वें मैच में शनिवार (20 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से और 37वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। इन मैचों के बाद अब पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदल गई है।

IPL 2019 पॉइंट्स टेबल: जानें कौन है कहां

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 7 जीत के साथ पहले, मुंबई इंडियंस 6 जीत के साथ दूसरे, दिल्ली की टीम 6 जीत के साथ तीसरे, पंजाब की टीम 5 जीत के साथ चौथे, हैदराबाद की टीम 4 जीत के साथ पांचवें, कोलकाता की टीम 4 जीत के साथ ही छठे, राजस्थान 3 जीत के साथ सातवें और बैंगलोर 2 जीत के साथ आठवें स्थान पर है।

टीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रनरेट
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)9720014+0.101
मुंबई इंडियंस (MI)10640012+0.357
दिल्ली कैपिटल्स (DC)10640012+0.160
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)10550010-0.044
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)844o08+0.549
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)945008+0.262
राजस्थान रॉयल्स (RR)936006-0.474
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)927004-0.944

ऑरेंज कैप की रेस में कौन है सबसे आगे

आईपीएल के 38 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 8 मैचों में 450 रन के साथ पहले नंबर पर है। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल (421) और केएल राहुल (399) का नंबर है। 378 रन के साथ विराट कोहली चौथे नंबर पर और इतने ही रनों के साथ क्विंटन डि कॉक पांचवें नंबर पर हैं।

IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में हैं ये टॉप-5 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (SRH)-8 मैच-450 रन2.क्रिस गेल (KXIP)-9 मैच-421 रन3.केएल राहुल (KXIP)-10 मैच-399 रन4.विराट कोहली (RCB) -9 मैच-378 रन5.क्विंटन डि कॉक (MI)-10 मैच-378 रन

दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबादा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं

पर्पल कैप की रेस में किन गेंदबाजों के बीच है टक्कर

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबादा सबसे आगे हैं। इसके बाद इमरान ताहिर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है। 

IPL 2019: पर्पल कैप की रेस में हैं ये टॉप-5 गेंदबाज

1.कगीसो रबादा (DC)-10 मैच-21 विकेट2.इमरान ताहिर (CSK)-9 मैच-15 विकेट3.युजवेंद्र चहल (RCB)-9 मैच-13 विकेट4.मोहम्मद शमी (KXIP)-10 मैच-13 विकेट5.जसप्रीत बुमराह (MI)-10 मैच-11 विकेट

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपकगिसो रबादाडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या