IPL 2019: शुरू हो गई ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस, तीन मैच के बाद दावेदारों में ये हैं सबसे आगे

आईपीएल 2019 के अभी तीन मैच ही खेले गए हैं, लेकिन अभी से ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों में होड़ लगना शुरू हो गई है।

By सुमित राय | Published: March 25, 2019 4:34 PM

Open in App

आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुई और अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को हराकर पहली जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद रोमांचक जीत दर्ज की और तीसरे मैच में दिल्ली ने मुंबई को आसानी से हरा दिया।

आईपीएल 2019 के अभी तीन मैच ही खेले गए हैं, लेकिन अभी से ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों में होड़ लगना शुरू हो गई है। आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

तीन मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने बॉल टैम्परिंग के आरोप में एक साल के बैन से वापसी करते हुए कोलकाता के खिलाफ 85 रनों की पारी खेली। वहीं पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद85160.37
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स78288.88
नीतीश राणाकोलकाता नाइट राइडर्स68144.68
युवराज सिंहमुंबई इंडियंस53151.42
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स49257.89

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स32.25
हरभजन सिंहचेन्नई सुपर किंग्स35.00
मिशेल मैक्लेंघनमुंबई इंडियंस310.00
कागीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स25.75
रवींद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्स27.50

राजस्थान-पंजाब के बीच खेला जाएगा चौथा मैच

आईपीएल के 12वें सीजन का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 25 मार्च को रात 8 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, वहीं पंजाब टीम की कमान रविचंद्रन अश्विन के हाथ में है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपआईपीएल 2019डेविड वॉर्नरइमरान ताहिरऋषभ पंतहरभजन सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या