इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होनी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 मई को होने जा रहे इस मुकाबले के लिए फैंस ने खासा तैयारी कर ली है। एक फैन ने मुंबई इंडियंस को चेन्नई का सामना करने के लिए 'गेम प्लान' तक दे दिया।
इस गेम प्लान में, प्रशंसक ने मुंबई को 6 गेंदबाजों के साथ मैदान पर जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही मुंबई के लिए आठ योजनाएं तैयार की हैं। हालांकि येलो आर्मी ने भी इस पर चुटकी ली। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल द्वारा इस प्लान की तस्वीर रीट्वीट करते हुए मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और टीम को टैग की गई है।
आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को खिताब के लिये एक दूसरे के आमने सामने हैं, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगी होगी। मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के इस चरण में तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा चुकी है, जिसमें मंगलवार को चेन्नई में हुआ क्वालीफायर एक भी शामिल है। हालांकि आंकड़े किसी भी टीम के हक में नहीं दिखते क्योंकि दोनों ही टीम कई दफा फाइनल में पहुंच चुकी हैं और 3-3 खिताब जीत चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गए, जिसमें 11 चेन्नई, जबकि 16 मुंबई ने जीते।