इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा बार खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेटकीपर बन चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक (131) के नाम था, लेकिन फाइनल मैच में रोहित शर्मा को दीपक चहर की गेंद पर कैच आउट करते ही धोनी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा आउट:132 महेंद्र सिंह धोनी131 दिनेश कार्तिक90 रॉबिन उथप्पा82 पार्थिव पटेल75 नमन ओझा
बता दें कि मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में रविवार (12 मई) को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई ने जयंत यादव की जगह मिशेल मैकलेनगन को अंतिम एकादश में शामिल किया। वहीं चेन्नई ने अपनी टीम को कोई बदलाव नहीं किया।