IPL 2019: हैट्रिक के बाद सैम कर्रन करने लगे प्रीति जिंटा संग भांगड़ा, वीडियो वायरल

मैच जीतने के बाद इस युवा गेंदबाज की खुशी का ठिकाना ही ना रहा। टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को देखते ही सैम कर्रन उनके साथ भांगड़ा करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर हो गया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 2, 2019 12:59 IST

Open in App

आईपीएल सीजन-12 में सोमवार (1 अप्रैल) को सैम कर्रन की हैट-ट्रिक और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। दिल्ली के सामने 167 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

20 साल के सैम कर्रन ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर कुल चार विकेट लिए, जिसमें हैट-ट्रिक शामिल है। सैम ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबादो को आउट करने के बाद दूसरी गेंद पर संदीप लमिछाने को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा सैम ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कॉलिन इनग्राम का अहम विकेट लिया था।

मैच जीतने के बाद इस युवा गेंदबाज की खुशी का ठिकाना ही ना रहा। टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को देखते ही सैम कर्रन उनके साथ भांगड़ा करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर हो गया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018मोहम्मद शमीडेल्ही डेयरडेविल्सकिंग्स इलेवन पंजाबक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs ऑस्ट्रेलियासैम कर्रन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या