KXIP vs DC: हार के करीब थी पंजाब की टीम, गेंदबाजों ने 8 रन के अंदर 7 विकेट लेकर दिलाई रोमांचक जीत

IPL 2019, KXIP vs DC: पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और आठ रन के अंदर आखिरी सात विकेट निकालकर दिल्ली के खिलाफ 14 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

By सुमित राय | Published: April 02, 2019 7:22 AM

Open in App

सैम कुर्रन की हैट्रिक और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार गिरते विकेट के बीच तेजी से रन बनाते हुए 20 ओवर में 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति के बाद भी अंतिम ओवरों में बिखर गई और 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दिल्ली ने 8 रन के अंदर गंवाए सात विकेट

पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और आठ रन के अंदर आखिरी सात विकेट निकालकर रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली के सामने 167 रन का लक्ष्य था और 16.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 144 रन था, लेकिन यहां से एकदम से पासा पलट गया। दिल्ली ने 17 गेंद के अंदर 19.2 तक केवल आठ रन बनाए और इस बीच बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए।

सैम कर्रन ने 11 रन देकर लिए चार विकेट

ऋषभ पंत (26 गेंदों पर 39) और कॉलिन इंग्राम (29 गेंदों पर 38 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी बेकार चली गई। पंजाब को शमी (27 रन देकर दो विकेट) ने वापसी दिलाई तो सैम कुर्रन (11 रन देकर चार विकेट) ने हैट-ट्रिक लेकर उसे अंजाम तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन देकर दो विकेट लिए।

सैम कर्रन ने इन खिलाड़ियो को किया आउट

20 साल के सैम कर्रन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबादो को आउट करने के बाद दूसरी गेंद पर संदीप लमिछाने को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा सैम ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कॉलिन इनग्राम का अहम विकेट लिया था।

टॅग्स :सैम कर्रनमोहम्मद शमीकिंग्स इलेवन पंजाबदिल्ली कैपिटल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या