टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह को आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने टीम से रिलीज कर दिया है। बता दें कि युवराज को 2018 के आईपीएल से पहले पंजाब टीम फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्हें एक बार फिर नीलामी में शामिल होना होगा। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज को लेकर अब सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या इनका आईपीएल करियर भी खत्म हो जाएगा ?
साल 2018 के आईपीएल के लिए हुई नीलामी में भी कोई टीम युवराज को खरीदने का रिस्क नहीं लेना चाह रही थी और कोई भी बोली नहीं लगा रहा था। प्रीति जिंटा और वीरेंद्र सहवाग ने नीलामी के अंतिम समय में युवराज को खरीदने का फैसला किया, लेकिन युवी उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और टीम से बाहर जाना पड़ा।
2018 आईपीएल में युवराज का प्रदर्शन
युवराज को पंजाब टीम से रिलीज किए जाने के पीछे सबसे बड़ा वजह उनका प्रदर्शन है। अगर युवराज के पिछले आईपीएल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 8 मैचों में 10.83 की औसत और 89.04 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 65 रन बनाए थे। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 20 रहा। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर यूवी 2018 के आईपीएल में 8 मैचों में सिर्फ 2 छक्के और 6 चौके ही जड़ पाए।
युवराज सिंह का आईपीएल करियर
युवराज ने आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब से पहले सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वारियर्स की ओर से खेलते हुए 128 मैचों में 15 बार नॉट आउट रहते हुए 24.78 की औसत और 129.68 की औसत से 2652 रन बनाए हैं। युवी ने आईपीएल करियर में 12 अर्धशतक जमाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 83 है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया है और 36 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
2012 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
अपने प्रदर्शन से कई मैच जीताने वाले युवराज सिंह भारतीय टीम से भी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। युवी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 6 साल पहले दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। युवराज ने टेस्ट करियर में खेले 40 मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। अगर वनडे और टी-20 की बात करें तो युवी इससे भी एक साल से ज्यादा समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जून 2017 में विंडीज के खिलाफ और टी-20 फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। युवी ने वनडे क्रिकेट के 304 मैचों में 8701 रन बनाए हैं, वहीं टी-20 में उनके नाम 58 मैचों में 499 रन दर्ज है।