IPL 2019: CSK के खिलाफ फाइनल में फिर भारी पड़ा मुंबई का ये बल्लेबाज, तीन बार बना चुका है अपनी टीम को चैंपियन

Kieron Pollard: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलआफ आईपीएल 2019 के फाइनल में खेली 25 गेंदों में 41 रन की जोरदार पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 13, 2019 5:48 PM

Open in App

मुंबई इंडियंस ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2019 फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रन से हराते हुए रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीत लिया। मुंबई की इस जीत में कीरोन पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई और 25 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेल दी। 

पोलार्ड की पारी का ही कमाल था, जिससे मुंबई की टीम खराब शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 का स्कोर बना सकी। जीत के लिए मिले 150 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की टीम शेन वॉटसन की 80 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। 

IPL फाइनल में चेन्नई के खिलाफ चौथी बार चला पोलार्ड का बल्ला

ये पहली बार नहीं है जब कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए शानदार पारी खेली है। 

इससे पहले मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए तीन आईपीएल फाइनल में भी पोलार्ड का बल्ला जमकर चला और इनमें से दो बार तो मुंबई ने खिताब भी जीते और सिर्फ 2010 में ही पोलार्ड की पारी के बावजूद मुंबई को फाइनल में चेन्नई से शिकस्त मिली।  

पोलार्ड ने इससे पहले आईपीएल फाइनल 2010 में चेन्नई के खिलाफ 10 गेंदों में 27 रन बनाए थे, जिसमें मुंबई को शिकस्त मिली थी। 

इसके बाद पोलार्ड ने 2013 में चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 32 गेंदों में 60 रन और 2015 में 18 गेंदों में 36 रन की पारी खेलते हुए मुंबई की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

कीरोन पोलार्ड का IPL फाइनल में चेन्नई के खिलाफ प्रदर्शन:

27(10), 201060(32)*, 201336(18), 2015 41(25)*, 2019

टॅग्स :कीरोन पोलार्डआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या