कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 10 छक्के जड़ मचाया तहलका, अपने नाम किया 600 छक्के जड़ने का 'अनोखा' रिकॉर्ड

Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को दिलाई 3 विकेट से जोरदार जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 11, 2019 5:32 PM

Open in App

मुंबई इंडियंस के लिए कीरोन पोलार्ड ने अपनी बैटिंग से बुधवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में तहलका मचा दिया। पोला़र्ड ने 31 गेंदों में 83 रन की धुआंधार पारी खेलते हुए 198 रन के जवाब में मुंबई को 3 विकेट से अविश्सनीय जीत दिला दी। 

मुंबई का स्कोर 10 ओवर के बाद 65/3 था और उसे आखिरी 60 गेंदों में 133 रन बनाने थे, और पंजाब की टीम पूरी तरह से हावी नजर आ रही थी, लेकिन पोलार्ड ने 10 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 31 गेंदों में 83 रन की पारी खेलते हुए मुंबई को शानदार जीत दिला दी। 

पोलार्ड ने 10 छक्के जड़ते हुए बनाया खास रिकॉर्ड

इस मैच में 10 छक्के जड़ने के साथ ही पोलार्ड ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। इस मैच में 10 छक्कों के साथ पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अपने 600 छक्के पूरे कर लिए और इस मैच के खत्म होने तक इनकी संख्या 602 तक पहुंचा दी। टी20 क्रिकेट में पोलार्ड क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 

पोलार्ड ने ये उपलब्धि अपने 465वें मैच में हासिल की और अब 602 छक्कों के साथ वह टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। टॉप पर क्रिस गेल मौजूद हैं, जिन्होंने 377 टी20 मैचों में 925 छक्के जड़े हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकमल हैं, जिन्होंने 370 मैचों में 485 छक्के जड़े हैं।

पोलार्ड खेल चुके हैं 15 टी20 टीमों के लिए मैच

पोलार्ड ने ये 602 छक्के वेस्टइंडीज और दुनिया भर की 15 टी20 फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए लगाए हैं। पोलार्ड जिन टीमों के लिए टी20 क्रिकेट खेले हैं, उनमें ऐडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, केप कोबराज, ढाका डाइनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तांस, मुंबई इंडियंस, पेशावर जल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स और त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो शामिल हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल-925कीरोन पोलार्ड-602ब्रैंडन मैकमल-485शेन वॉटसन-417ड्वेन स्मिथ-372

टॅग्स :कीरोन पोलार्डआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या