IPL 2019: जीत के बाद कटा केक, टीम ने केदार जाधव संग यू की मस्ती, देखें तस्वीरें

IPL 2019: मैच जीतने के बाद टीम ने केदार जाधव का बर्थडे केक काटा और उनके शरीर पर केक पोत दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 27, 2019 14:05 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। इस सीजन का दूसरा मैच जीतने के बाद सीएसके जश्न में डूबी हुई थी, साथ ही मौका था साथी खिलाड़ी केदार जाधव के जन्मदिन पार्टी का।

मैच जीतने के बाद टीम ने केदार जाधव का बर्थडे केक काटा और उनके शरीर पर केक पोत दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

शेन वॉटसन (26 गेंद में 44 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम के पास चार प्वाइंट हो गए हैं और वह अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गई है। इससे पहले चेन्नई ने बैंगलोर को पहले मैच में सात विकेट से हराया था।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन ही बनाने दिया। 148 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)केदार जाधवआईपीएल 2019एमएस धोनीदिल्ली कैपिटल्सबीसीसीआईऋषभ पंतक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या