IPL 2019: जसप्रीत बुमराह को आराम देने की कवायद! मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका

बुमराह साल 2018 में बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं और मेलबर्न टेस्ट के बाद कोहली ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तक बताया था।

By विनीत कुमार | Updated: January 1, 2019 12:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देवर्ल्ड कप से पहले खास तैयारी, बुमराह को दिया जा सकता है आरामविराट कोहली ने जताई थी आईपीएल में तेज गेंदबाजों को आराम दिये जाने की इच्छा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप को देखते हुए हाल ही में तेज गेंदबाजों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान आराम दिये जाने की इच्छा जताई थी। ऐसा लगता है कि बीसीसीआई ने इस बारे में तैयारी शुरू कर दी है और आईपीएल में खेलने वाली फ्रेंचाइजी से बोर्ड इस बारे में बात भी कर सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के आईपीएल-12 में खेलने पर असर पड़ सकता है। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियस के लिए खेलते हैं।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड को सभी तेज गेंदबाजों पर वर्कलोड को देखना होगा और मुंबई इंडियंस से भी बात करनी होगी ताकि 25 साल के बुमराह को आईपीएल में उसी हिसाब से इस्तेमाल किया जा सके जिससे वह वर्ल्ड कप में भी फिट रहे।

बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'विराट जिस स्तर के खिलाड़ी हैं ऐसे में वे खुद पर वर्कलोड को लेकर फ्रेंचाइजी से बात कर सकते हैं लेकिन बुमराह के लिए भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ को पूरा खाका तैयार करना होगा ताकि अगर परिस्थिति आई तो मुंबई इंडियंस से इस बारे में बात की जा सके।' 

अधिकारी के अनुसार निश्चित तौर पर बुमराह अगर फिट रहते हैं तो वे मुंबई के लिए सभी जरूरी मैच खेलेंगे लेकिन यह अच्छा रहेगा कि वर्ल्ड कप के देखते हुए उन्हें आराम दिया जाए।

गौरतलब है कि कोहली के अहम खिलाड़ियों को आराम दिये जाने की बात के बाद रोहित शर्मा कह चुके हैं कि अगर मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचती है तो वे बुमराह को आराम देने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी हाल में आईपीएल में वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बताया था साथ ही कहा था खिलाड़ियों पर पड़ने वाले काम के दबाव को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

बुमराह साल 2018 में बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं और मेलबर्न टेस्ट के बाद कोहली ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तक बताया था। साथ ही कोहली ने कहा था कि वह खुद भी बुमराह की गेंद को खेलना नहीं चाहते हैं। बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट झटके थे। भारत मेलबर्न में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)भारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या