IPL 2019: 6 विकेट लेने के बाद अल्जारी जोसेफ का बयान, 'मैं विकेटों का नहीं, जीत का जश्न मनाता हूं'

By भाषा | Updated: April 7, 2019 15:46 IST

Open in App

हैदराबाद, 7 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पदार्पण मैच में रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने अपने प्रदर्शन को 'अविश्वसनीय' करार देते हुए कहा कि वह इसे लंबे समय तक याद रखेंगे।

जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को 3.4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट लेकर 11 साल पुराना पाकिस्तान और राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 14 रन देकर छह विकेट लिये थे। पदार्पण मैच में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड एंड्रयू टाय के नाम था जिन्होंने 2017 में 17 रन देकर पांच विकेट लिये थे।

हैदराबाद पर 40 रन की जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियन्स के इस गेंदबाज ने कहा, 'अविश्वसनीय, यह शानदार शुरुआत है। मुझे नहीं लगता कि मैं इससे बेहतर शुरुआत के बारे में सोच सकता था। मैं इस पल का लुत्फ उठाऊंगा।' 

जोसेफ ने कहा, 'मैं वास्तव में विकेटों का जश्न नहीं मनाता हूं, मैं जीत का जश्न मनाता हूं। मेरा लक्ष्य सिर्फ विकेट लेना नहीं, बल्कि अपनी टीम के लिए मैच जीतना होता है।'

मुंबई इंडियंस के सात विकेट पर 136 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई जो उसका न्यूनतम स्कोर भी है। पदार्पण मैच से पहले दिमाग में क्या चल रहा था यह पूछने पर जोसेफ ने कहा, 'यह मेरा पहला मैच था। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था। मेरा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना था।'

टॅग्स :अल्जारी जोसेफआईपीएल 2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या