IPL 2019: हरभजन के फैन हुए ब्रेट ली, कहा, 'वह जानते हैं किस बल्लेबाज को कैसी गेंदबाजी करनी है'

Harbhajan Singh: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ब्रेट ली ने कहा है कि उन्हें पता होता है किस बल्लेबाज को कैसी गेंद फेंकनी है

By भाषा | Published: May 11, 2019 3:27 PM

Open in App

विशाखापत्तनम, 11 मई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये काफी आत्मविश्वास से गेंदबाजी की है।

हरभजन (38 वर्ष) ने टूर्नामेंट के दौरान अहम विकेट झटके और चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 साल में रिकॉर्ड आठवें फाइनल में पहुंचने में मदद की। चेन्नई की टीम इस बीच दो साल के लिये निलंबित भी रही।

स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट डगआउट विशेषज्ञ ली ने कहा, 'वह बिल्कुल अच्छी तरह जानते हैं कि कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी की जाये। उनकी गेंदबाजी शानदार रही।'  उन्होंने कहा, 'यह बताता है कि उनका गेंद पर कितना अच्छा नियंत्रण है। वह आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर रहे हैं।'

हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए शिखर धवन और शेरफाने रदरफोर्ड को आउट किया। इस दौरान वह आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले चौथे और तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए। साथ ही वह आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट (23) लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।

चेन्नई ने दिल्ली के 147/9 के स्कोर के जवाब में चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस (50) और शेन वॉटसन (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मैच एक ओवर बाकी रहते ही 6 विकेट से जीतते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में जगह बना ली।

टॅग्स :हरभजन सिंहचेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या