आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार सीजन में से एक रहे सीजन-12 का फाइनल अब तक की दो सबसे कामयाब टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 12 मई को खेला जाएगा। इस फाइनल में सबकी नजरें अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन खिताब जिताने वाले एमएस धोनी पर होंगी।
धोनी इस सीजन में चेन्नई के सुपरस्टार बनकर उभरे हैं और बैटिंग की जिम्मेदारी पूरी तरह अपने कंधों पर लेते हुए लगभग अकेले दम अपनी टीम की नैया पारी लगाई है। इस सीजन में धोनी 14 मैचों में 414 रन बनाकर टॉप-20 बल्लेबाजों की सूची में चेन्नई के अकेले बल्लेबाज हैं।
फाइनल में धोनी के पास होगा कई नए रिकॉर्ड्स बनाने का मौका
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल में धोनी के पास कई यादगार रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगाा। इस सीजन में धोनी ने 103.50 के औसत से रन बनाए हैं, जो उनका सर्वश्रेष्ठ है। अगर वह 48 रन और बना लेते हैं तो ये सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ सीजन हो जाएगा।
वहीं अगर धोनी इस मैच में 86 रन बना लेते हैं तो वह अपने आईपीएल करियर में पहली बार एक सीजन में 500 रन पूरे कर लेंगे।
IPL इतिहास का सबसे कामयाब विकेटकीपर बनने का मौका
साथ ही धोनी को आईपीएल इतिहास का सबसे कामयाब विकेटकीपर बनने के लिए सिर्फ दो और शिकार की जरूरत है। धोनी के नाम अभी 130 शिकार (92 कैच, 38 स्टम्पिंग) दर्ज हैं। उनसे आगे सिर्फ कोलकाता के दिनेश कार्तिक हैं, जिनके नाम 131 शिकार दर्ज हैं। अगर धोनी फाइनल में दो और शिकार कर लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब विकेटकीपर बन जाएंगे।
एबी डिविलियर्स के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
वहीं धोनी को आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 4 और छक्कों की जरूरत है। धोनी ने अब तक आईपीएल में 209 छक्के जड़ें हैं और उन्हें 212 छक्के लगाने वाले एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 4 छक्कों की जरूरत है।
साथ ही अगर चेन्नई की टीम फाइनल में जीती तो धोनी आईपीएल इतिहास में चार खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।