आईपीएल 2019 के फाइनल में रविवार को जब हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों की नजरें जीत के साथ नया इतिहास रचने पर होंगी। अब तक सर्वाधिक 3-3 मैच जीत चुकी इन दोनों में से जो भी खिताब जीतेगी वह आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम बन जाएगी।
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को अब तक तीन में से दो आईपीएल फाइनल में मात दी है। यही नहीं इन दोनों के बीच खेले गए कुल 27 मैचों में से 16 में उसे जीत मिली है, जबकि चेन्नई 11 मैच ही जीत सकती है। साथ ही मुंबई आईपीएल 2019 में चेन्नई को तीन बार हरा चुकी है।
चेन्नई के इस खिलाड़ी के पास होगा इतिहास रचने का मौका
मुंबई के खिलाफ आईपीएल फाइनल में उतरते ही चेन्नई के इमरान ताहिर एक नया इतिहास रच देंगे। वह 40 साल की उम्र में आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
यही नहीं ताहिर को इस सीजन में पर्पल कैप जीतने के लिए दो और विकेट की जरूरत है। अगर ऐसा हुआ तो वह आईपीएल इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे स्पिनर बन जाएंगे। उनसे पहले 2010 में प्रज्ञान ओझा ने पर्पल कैप जीती थी।
इमरान ताहिर ने इस सीजन में अब तक 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं और टॉप पर चल रहे कगीसो रबादा (25) को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ दो और विकेटों की जरूरत है।
ताहिर ने इस सीजन में चेन्नई को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। 40 वर्षीय इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने दो बार 4 विकेट लेते हुए 17 के शानदार औसत और 6.65 के इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए हैं।