यूएई में खेला जा सकता है 2019 का आईपीएल, जानिए क्या है इसका कारण

आईपीएल 2018 के बीच अगले साल होने वाले आईपीएल को लेकर और बड़ी खबर आई है।

By सुमित राय | Updated: April 25, 2018 21:56 IST2018-04-25T21:56:20+5:302018-04-25T21:56:20+5:30

IPL 2019 could be shifted to UAE if dates clash with 2019 general elections | यूएई में खेला जा सकता है 2019 का आईपीएल, जानिए क्या है इसका कारण

IPL 2019 could be shifted to UAE if dates clash with 2019 general elections

आईपीएल 2018 के बीच अगले साल होने वाले आईपीएल को लेकर और बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा 2019 में 29 मार्च से 19 मई के बीच खेले जाने आईपीएल भारत में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा सकता है। बताया जा रहा है कि आईपीएल के आयोजन के दौरान देश में आम चुनाव हो सकते हैं। अगर आईपीएल और आम चुनाव की तारीखों में टकराव की स्थिति में इसे यूएई शिफ्ट किया जा सकता है। 

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा कि आईपीएल का आयोजन देश के बाहर किया जाएगा। साल 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर साउथ अफ्रीका में हुआ था। वहीं साल 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएई में कराए गए थे। आम चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई कोई खतरा नहीं लेना चाहता, क्योंकि साल 2009 में आखिरी समय में इसे साउथ अफ्रीका ले जाना पड़ा था। इसलिए बोर्ड जरूरत पड़ने पर टूर्नामेंट को इंडिया से बाहर शिफ्ट करने के लिए तैयार रहना चाहता है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब ऐसी स्थिति बनेगी हम तभी फैसला करेंगे, लेकिन हम ऐसी किसी भी स्थिति के लिये तैयार है। जरूरत पड़ने पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यूएई का समय क्षेत्र भारतीय दर्शकों के अनुकूल है।

आईपीएल का मौजूदा सीजन 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुआ था। इस सीजन का फाइनल 27 मई को खेला जाना है। बता दें कि अगले साल वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलना है। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। 1992 से लेकर 2015 तक आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा सका है। वर्ल्ड कप-2019 राउंड रॉबिन फॉर्मेट का होगा और सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना होगा। इसमें दुनिया भर की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Open in app