IPL 2019, CSK vs KKR, Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019, CSK vs KKR, Playing XI: बेहतरीन स्पिनरों से सजी दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रसेल निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। दोनों टीमें चार मैच जीत चुकी है और शानदार फार्म में है। दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 9, 2019 20:03 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका फोकस खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने पर होगा। 

बेहतरीन स्पिनरों से सजी दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रसेल निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। दोनों टीमें चार मैच जीत चुकी है और शानदार फॉर्म में है। दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी। 

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से हराया लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

केकेआर: क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुर्नी, प्रसिध कृष्णा।

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्गेलैन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाबबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या