IPL 2019: अल्जारी जोसेफ ने डेब्यू में 22 गेंदों में 6 विकेट झटकते हुए मचाया धमाल, घातक गेंदबाजी से लिखे कई नए इतिहास

Alzarri Joseph: हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की 40 रन से जोरदार जीत में 12 रन देकर 6 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले अल्जारी जोसेफ ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 7, 2019 11:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई के लिए डेब्यू करते हुए अल्जारी जोसेफ ने 12 रन देकर झटके 6 विकेटये आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है, सोहेल तनवीर का 12 साल पुराना रिकॉर्ड टूटाअल्जारी जोसेफ ने अपने पहले आईपीएल विकेट के रूप में डेविड वॉर्नर को किया आउठ

आईपीएल में धमाकेदार अंदाज में डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट लेते हुए न सिर्फ 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद पर 40 रन से यादगार जीत भी दिला दी। ये आईपीएल इतिहास में किसी भी गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

22 वर्षीय जोसेफ आईपीएल इतिहास में डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले एंड्रयू टाय के बाद सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए। जोसेफ का 12/6 का गेंदबाजी प्रदर्शन न सिर्फ मुंबई बल्कि आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है, उन्होंने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में सोहेल तनवीर (14/6) के रिकॉर्ड को तोड़ा। 

अपनी घातक गेंदबाजी से अल्जारी जोसेफ ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी की मदद से 137 रन बनाने वाली मुंबई की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17.4 ओवर में 96 रन के स्कोर पर समेट दिया। 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लेने वाले अल्जारी जोसेफ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

1.आईपीएल में जोसेफ ने रचा नया इतिहास

अल्जारी जोसेफ (12/6) आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने सोहेल तनवीर (14/6) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 आईपीएल में 14/6 का प्रदर्शन किया था। 

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

6/12 अल्जारी जोसेफ, मुंबई v हैदराबाद, हैदराबाद 2019*6/14 सोहेल तनवीर, राजस्थान v चेन्नई, जयपुर 20086/19 एडम जंपा, पुणे v हैदराबाद, विजाग, 20165/05 अनिल कुंबले, बैंगलोर v राजस्थान, केपटाउन, 2009 

2.आईपीएल डेब्यू में भी बनाया नया रिकॉर्ड

अल्जारी जोसेफ का ये आईपीएल डेब्यू मैच था, वह डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले एंड्रयू टाय के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए। साथ ही वह आईपीएल डेब्यू में भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए।

आईपीएल डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

6/12 अल्जारी जोसेफ, मुंबई v हैदराबाद, हैदराबाद, 20195/17 एंड्रयू टाय, गुजरात v पुणे, राजकोट 20174/11 शोएब अख्तर, केकेआर v दिल्ली, कोलकाता 20084/24 शादाब जकाती, चेन्नई v दिल्ली, जोहांसबर्ग 2009

अल्जारी जोसेफ बने डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज

3.मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू में बनाया नया रिकॉर्ड

अल्जारी जोसेफ मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले लसिथ मलिंगा ने 2009 में मुंबई के लिए अपने डेब्यू में 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे।  मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

6/12 अल्जारी जोसेफ v हैदराबाद, हैदराबाद, 2019*3/15 लसिथ मलिंगा v चेन्नई, केपटाउन, 20093/23 मयंक मार्कंडे v चेन्नई, मुंबई 20183/32 जसप्रीत बुमराह v आरसीबी, बेंगलुरु, 2013

4.सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने जोसेफ

अल्जारी जोसेफ आईपीएल इतिहास में पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। जोसेफ ने 22 साल 137 दिन की उम्र में ये कमाल किया, रिकॉर्ड जयदेव उनादकट के नाम है, जिन्होंने 21 साल 204 दिन की उम्र आरसीबी के लिए दिल्ली के खिलाफ 2013 में 5 विकेट झटके थे।

आईपीएल में पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज

21y 204 दिन-जयदेव उनादकट, आरसीबी v दिल्ली 201322y 137 दिन-अल्जारी जोसेफ, मुंबई v हैदराबाद 2019 *22y 237 दिन-इशांत शर्मा, दिल्ली v कोच्चि, 2011

5.वॉर्नर के रूप में लिया अपना पहला आईपीएल विकेट

अल्जारी जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट झटका और डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। जोसेफ वॉर्नर के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

डेविड वॉर्नर के रूप में पहला आईपीएल विकेट लेने वाले खिलाड़ी

शिखर धवनमोहित शर्माजॉन हेस्टिंग्सजेम्स फॉकनरअनिकेत चौधरीअल्जारी जोसेफ*

6.अपने न्यूनतम आईपीएल स्कोर पर सिमटा हैदराबाद

अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम महज 96 रन पर सिमट गई, जो आईपीएल में उसका किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इससे पहले वह मुंबई के ही खिलाफ 2015 में 113 रन पर सिमट थी।

हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर (आईपीएल):

96 vs मुंबई, हैदराबाद, 2019 *113 vs मुंबई, हैदराबाद, 2015118/8 vs पुणे, हैदराबाद, 2016118 vs MI, Hyderabad, 2018

टॅग्स :अल्जारी जोसेफमुंबई इंडियंसआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या