IPL 2018: युवराज सिंह ने 'गंगनम स्टाइल' डांस से मनाया गेल के तूफानी शतक का जश्न, वीडियो वायरल

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने क्रिस गेल के जोरदार शतक का जश्न गंगनम स्टाइल में मनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 20, 2018 1:43 PM

Open in App

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: क्रिस गेल ने एक बार फिर से साबित किया कि उन्हें चुका हुआ मानने वाले आलोचक कितने गलत थे। गेल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 63 गेंदों में 104 रन की नाबाद पारी खेलते हुए पंजाब को 15 रन की शानदार जीत दिलाई। गेल ने अपनी जोरदार पारी में 11 छक्के और एक चौका जड़ते हुए सीजन-11 का पहला शतक जड़ा। गेल के इस शतक की बदौलत पंजाब ने लगातार तीन मैचों जीत चुकी हैदराबाद की जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया। 

गेल ने मोहाली में हैदराबाद के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल में अपना छठा और टी20 क्रिकेट में अपना 21वां शतक ठोका। गेल को इस शतक के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम और उनकी मालकिन प्रीति जिंटा ने खड़े होकर अभिवादन किया। 

लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसने गेल के शतक का जश्न गैंगनम स्टाइल में डांस करते हुए मनाया। इस खिलाड़ी का नाम है, बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह, जो इस सीजन में पंजाब के लिए खेल रहे हैं। जैसे ही इस मैच में गेल ने शतक पूरा किया, युवराज ने गैंगनम स्टाइल में डांस करना शुरू कर दिया।  (पढ़ें: धमाकेदार शतक के बाद गेल का मजेदार बयान, 'मुझे चुनकर सहवाग ने IPL बचा लिया')

गेल और कैरेबियाई टीम ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद गैंगनम स्टाइल में डांस करके जीत का जश्न मनाया था। यही नहीं गेल ने 2013 में आईपीएल के एक प्रमोशनल इवेंट में कोहली के साथ गैंगनम स्टाइल में डांस किया था। इसके बाद 2014 में आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने कोहली, युवराज और मुरलीधरन के साथ भी इसी अंदाज में डांस किया था। (पढ़ें: IPL 2018: रविचंद्रन अश्विन ने किया ऐसा कमाल, जो इस सीजन में कोई और कप्तान नहीं कर पाया')

गेल के तूफानी शतक की बदौलत पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाए  और इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)युवराज सिंहकिंग्स XI पंजाबक्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या