धमाकेदार शतक के बाद गेल का मजेदार बयान, 'मुझे चुनकर सहवाग ने IPL बचा लिया'

Chris Gayle: क्रिस गेल ने कहा है कि उन्हें चुनकर सहवाग ने आईपीएल बचा लिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 20, 2018 11:11 AM2018-04-20T11:11:21+5:302018-04-20T11:12:45+5:30

IPL 2018: Virender Sehwag saved the IPL by picking me, Says Chris Gayle | धमाकेदार शतक के बाद गेल का मजेदार बयान, 'मुझे चुनकर सहवाग ने IPL बचा लिया'

क्रिस गेल ने हैदराबाद के खिलाफ जड़ा शतक

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: गुरुवार को महज 58 गेंदों में आतिशी शतक ठोकर किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से जीत दिलाने वाले क्रिस गेल ने एक मजेदारा बयान दिया है। गेल की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में खेली गई 104 रन की नाबाद पारी की बदौलत पंजाब ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन के बाद गेल ने मैन ऑफ मैच लेने के बाद कहा कि मुझ चुनकर सहवाग ने आईपीएल बचा लिया।

दरअसल जनवरी में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान गेल दो बार बोली लगने के बाद भी नहीं बिक पाए थे। ऐसे में सहवाग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। गेल का इशारा सहवाग और पंजाब की टीम के उन पर दांव लगाने की तरफ था। 

इसीलिए उन्होंने जोरदार शतक से पंजाब को जीत दिलाने के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि सहवाग ने मुझे चुनकर (जनवरी की नीलामी) आईपीएल बचा लिया।' (पढ़ें: IPL: क्रिस गेल ने की छक्कों की बारिश, जमाया आईपीएल 2018 का पहला शतक)

गेल के बयान के थोड़ी देर बाद सहवाग ने भी यही बात दोहराई और ट्वीट किया, 'मैंने गेल को चुनकर आईपीएल बचा लिया।'


गेल ने सहवाग के इस ट्वीट के जवाब में 'हां' लिखा। 


क्रिस गेल ने गुरुवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए महज 58 गेंदों में शतक ठोका, जो आईपीएल में उनका छठा और टी20 क्रिकेट में 21वां शतक है। वह आईपीएल और टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। (पढ़ें: IPL 2018, KXIP vs SRH: गेल की धमाकेदार पारी ने दिलाई पंजाब को जीत, हैदराबाद की सीजन की पहली हार)

गेल ने 63 गेंदों में 11 छक्कों और एक चौके की मदद से 104 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच गंवा बैठी।

Open in app