IPL 2018: रविचंद्रन अश्विन ने किया ऐसा कमाल, जो इस सीजन में कोई और कप्तान नहीं कर पाया

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने इस सीजन में किया ऐसा कमाल, जो कोई और कप्तान नहीं कर पाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 20, 2018 12:08 PM2018-04-20T12:08:13+5:302018-04-20T12:09:40+5:30

IPL 2018: Ravichandran Ashwin, KXIP captain, becomes first captain to opt to bat first after winning toss | IPL 2018: रविचंद्रन अश्विन ने किया ऐसा कमाल, जो इस सीजन में कोई और कप्तान नहीं कर पाया

रविचंद्रन अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2018 में अब तक किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी शानदार अंदाज में की है। अश्विन की कप्तानी में गुरुवार को पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया। 

इस मैच में क्रिस गेल की 63 गेंदों में 104 रन की जोरदार पारी की मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए मनीष पाण्डेय (57) और कप्तान केन विलियम्सन (54) ने शानदार अर्धशतक लगाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

अश्विन ने इस सीजन के 16 मैचों बाद किया पहली बार ये कमाल

इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा फैसला किया, जो इस सीजन में अब तक किसी कप्तान ने नहीं किया है। अश्विन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो इस सीजन के 16 मैचों में पहली बार हुआ।  

दरअसल इस मैच से पहले खेले गए 15 मैचों में टॉस जीतने वाले हर कप्तान ने गेंदबाजी ही चुनी थी। इस मैच से पहले खेले गए 15 मैचों में से 10 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती थी। लेकिन इस रिकॉर्ड के बावजूद अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और वह इस सीजन में ऐसा फैसला करने वाले पहले कप्तान बन गए। (पढ़ें: धमाकेदार शतक के बाद गेल का मजेदार बयान, 'मुझे चुनकर सहवाग ने IPL बचा लिया')

हालांकि अश्विन के इस निर्णय को आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने गलत साबित नहीं होने दिया और महज 63 गेंदों में 11 छक्कों और एक चौके की मदद से 104 रन की जोरदार पारी खेली। ये गेल का टी20 क्रिकेट में 21वां और आईपीएल में छठा शतक है। वह टी20 और आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज
 क्रिस गेल-21 शतक
ब्रैंडन मैकलम/ एम क्लिंजर/ल्यूक राइट-7
डेविड वॉर्नर-6 
ड्वेन स्मिथ-5
विराट कोहली-4

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल-6 
विराट कोहली-4 
एबी डिविलियर्स/डेविड वॉर्नर-3 
गिलक्रिस्ट/ सहवाग/ मैकलम/ मुरली विजय/ शेन वॉटनस/ हाशिम अमला-2

Open in app