IPL 2018: आरसीबी को झटका, दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली हुए बीमार

Virat Kohli: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हुआ बीमार

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 12, 2018 10:52 IST

Open in App

नई दिल्ली, 12 मई: आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शनिवार को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले एक और निराशाजनक खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान विराट कोहली पूरी तरह स्वस्थ नहीं है और उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर नेट प्रैक्टिस में भी हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में माना जा रहा है कि शनिवार को फिरोजशाह कोटला में होने वाले मुकाबले में कोहली नहीं उतरेंगे। 

अगर कोहली इस मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह एबी डिविलियर्स को कप्तान बनाया जा सकता है। आरसीबी की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे। 

कोहली इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक 10 मैचों में 396 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 8 मैचों में अब तक 286 रन बनाए हैं। डिविलियर्स दो मैचों में खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं खेल पाए थे।

बैंगलोर की टीम ने अब तक अपने 10 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है जबकि उसे सात में हार मिली है। वह छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। हालांकि अभी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं, लेकिन इसके लिए उसे अपने बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे। 

बैंगलोर को अभी दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स से खेलना है। वहीं दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और उसने अब तक अपने 11 में से तीन ही मैच जीते हैं जबकि उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में एक भी मैच में हार आरसीबी का आईपीएल सफर खत्म कर सकती है। आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल के दस सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। वह कोहली की कप्तानी में 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हैदराबाद ने हरा दिया था। 

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)डेल्ही डेयरडेविल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या