टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब इतने पॉपुलर हो गए हैं कि उन्होंने इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। विज्ञापन के मामले में भी उनकी ब्रैंड वैल्यू काफी बढ़ गई है और वो कई बड़े ब्रैंड से जुड़े हैं। अब खबर है कि विराट ने दीपिका पादुकोण के साथ विज्ञापन करने से मना कर दिया है।
क्रिकेट जगत के स्टार विराट कोहली और बॉलीवुड की सबसे कामयाब हीरोइन दीपिका पादुकोण अगर किसी विज्ञापन में साथ आ जाएं तो ब्रैंड की वैल्यू बढ़ जाती है। लेकिन वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक विराट ने विज्ञापन करने से मना कर दिया और इससे आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी की 11 करोड़ रुपए की डील नहीं हो पाई।
दरअसल, आरसीबी को गोआईबिबो के साथ 11 करोड़ रुपये की डील मिली थी। इसी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर दीपिका पादुकोण भी हैं, लेकिन विराट ने दीपिका के साथ स्क्रीन न शेयर करने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि जब गो आईबीबो की ब्रैंड एंबेसडर दीपिका पादुकोण इस विज्ञापन में शामिल हो जाएंगी तो कहीं ना कहीं यह विज्ञापन आरसीबी का न होकर गो आईबीबो का विज्ञापन बन जाएगा। (यह भी पढ़ें: विराट कोहली इंस्टाग्राम पर हुए सबसे ज्यादा पॉपुलर, दीपिका पादुकोण को भी मिला ये खास अवॉर्ड)
आरसीबी से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने डील के कैंसिल होने की पुष्टि की है। हालांकि उनका कहना है कि इसमें विराट कारण नहीं है। हम और बेहतर डील के इंतजार में हैं। इसलिए हमने इसमें आगे न बढ़ने का फैसला किया।
इन दोनों स्टार्स की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में इंस्टाग्राम अवॉर्ड में इन दोनो स्टार्स को अवॉर्ड दिया गया था। इस अवॉर्ड में विराट को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इंगेज्मेंट के साथ मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट फॉलोड अकाउंट का खिलाब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिया गया था।