IPL 2018: विराट कोहली ने 26 गेंदों में ठोकी तूफानी हाफ सेंचुरी, बनाए कई नए रिकॉर्ड

Virat Kohli: विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मैच में महज 26 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 16, 2018 11:27 IST

Open in App

नई दिल्ली, 16अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। कोहली की टीम हालांकि इस मैच में हार गई लेकिन अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी से कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने इस मैच में 30 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। 

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में संजू सैमसन की 45 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर 6 विकेट पर 198 रन ही बना सकी और मैच 19 रन से हार गई।

कोहली ने तूफानी अर्धशतक से बनाए नए रिकॉर्ड

कोहली ने इस मैच में महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो टी20 क्रिकेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। यही नहीं कोहली ने इस पारी के साथ ही टी20 क्रिकेट में अपना 53वां अर्धशतक लगाया और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के गौतम गंभीर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यही नहीं अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही कोहली ने आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे किए और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए।

कोहली के अलावा आरसीबी के लिए मनदीप सिंह ने 47 और वॉशिंगटन सुंदर ने 35 रन की पारी खेली, लेकिन आरसीबी की टीम लक्ष्य से 19 रन दूर रह गई। राजस्थान के लिए मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन ने आतिशी बैटिंग करते हुए महज 45 गेंदों में 10 छक्के और 2 चौकों की मदद से 92 रन की नाबाद पारी खेलते हुए उसकी जीत में अहम योगदान दिया।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहलीआईपीएल 2018राजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या