IPL के कार्यक्रम में बदलाव, पुणे नहीं इस शहर में अब खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच

तय कार्यक्रम के अनुसार ये प्लेऑफ मैच पहले पुणे में होने थे। हालांकि, बाद में पुणे को चेन्नई का घरेलू मैदान बनने के बाद प्लेऑफ के आयोजन स्थल को बदला गया।

By भाषा | Updated: May 4, 2018 15:16 IST2018-05-04T15:00:37+5:302018-05-04T15:16:42+5:30

ipl 2018 two play offs match to be played in kolkata at eden gardens | IPL के कार्यक्रम में बदलाव, पुणे नहीं इस शहर में अब खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच

IPL Play-offs match

कोलकाता, 4 मई: पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दो प्लेआफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होंगे। टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, 'परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होगा।' 

पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार ये मैच पहले पुणे में होने थे। हालांकि, कावेरी विवाद के बाद पुणे को चेन्नई सुपरकिंग्स का घरेलू मैदान बना दिया गया। इस कारण पहले से ही प्लेऑफ मैचों के आयोजन स्थल को बदलने की बातें चल रही थीं। बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा, 'हम प्लेआफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है।' 

ईडन गार्डन्स को देश के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक माना जाता है। यहां 66,000 लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। माना जा रहा है कि इस वजह से भी प्लेऑफ मैचों को कोलकाता शिफ्ट किया गया है। पुणे में केवल 37,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। पहला क्वालिफायर 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जायेगा । (और पढ़ें- KKR Vs CSK: सुनील नरेन की गेंद पर IPL में धोनी ने कभी नहीं लगाई कोई बाउंड्री, मैच में बने 5 अनोखे रिकॉर्ड)

Open in app