IPL 2018: फिर चमका सुरेश रैना का बल्ला, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो 11 सीजन में कोई नहीं बना पाया

Suresh Raina: सुरेश रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए बनाया एक कमाल का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 12, 2018 12:10 IST

Open in App

नई दिल्ली, 12 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भले ही शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई हो लेकिन उसके बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच में रैना (52) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने जीत का लक्ष्य जोस बटलर (95) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत एक गेंद बाकी रहते ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में 35 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेलने वाले रैना ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रैना ने इस अर्धशतक की मदद से इस सीजन में अपने 300 रन पूरे किए और वह आईपीएल के सभी 11 सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 

रैना ने इस सीजन से पहले भी आईपीएल के हर एक सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। रैना इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 313 रन बनाए हैं। (पढ़ें: IPL 2018: जोस बटलर की तूफानी बैटिंग का कमाल, ये रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले विदेशी बल्लेबाज)

रैना ने शुक्रवार को खेले गए मैच में भी चेन्नई के लिए राजस्थान के खिलाफ शानदार बैटिंग की और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रैना ने 52 रन की शानदार पारी खेलते हुए चेन्नई का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

चेन्नई की टीम इस सीजन में अब तक अपने 11 में से 7 मैच जीत चुकी है और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 11 में से 5 मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। (पढ़ें: IPL, RR vs CSK: प्लेऑफ के लिए राजस्थान की उम्मीद कायम, बटलर ने दिलाई रोमांचक जीत)

टॅग्स :सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्सएमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या