IPL 2018: वॉर्नर पर बैन के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को मिलेगी सनराइजर्स हैदराबाद की कमान!

SunRisers Hyderabad: डेविड वॉर्नर पर बैन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंकाई खिलाड़ी से साधा संपर्क

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 29, 2018 12:02 IST2018-03-29T12:02:49+5:302018-03-29T12:02:49+5:30

IPL 2018: SunRisers Hyderabad approaches Kusal Perera as replacement for Banned David Warner | IPL 2018: वॉर्नर पर बैन के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को मिलेगी सनराइजर्स हैदराबाद की कमान!

डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली, 29 मार्च: बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने से लेकर एक साल का बैन लगा दिया है। इस प्रतिबंध के तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने स्मिथ और वॉर्नर के इस साल केआईपीएल में भाग लेने पर बैन लगा दिया। इससे स्मिथ के हाथों आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स और वॉर्नर के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छिन गई। 

राजस्थान रॉयल्स ने जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को राजस्थान की कप्तानी सौंपी है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर की जगह अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद ने वॉर्नर की जगह टीम के नए कप्तान को लेकर  श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज कुसल परेरा से बातचीत की है। एक श्रीलंकाई पत्रकार ने कुसल परेरा को हैदराबाद का नया कप्तान बनाए जाने की रिपोर्ट का खुलासा किया है। 
श्रीलंका के पत्रकार आजम अमीन ने दावा किया है कि हैदराबाद ने कुसल परेरा से कप्तानी पद के लिए संपर्क किया है लेकिन अभी तक डील तय नहीं हुई है। अमीन ने ट्विटर पर लिखा है, 'सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रतिबंधित डेविड वॉर्नर की जगह कुसल परेरा को कप्तान बनाए जाने के लिए संपर्क किया है, डील का तय होना अभी बाकी है।'


क्रिकेट ऐज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकारियों ने भी कुसल परेरा से बातचीत की पुष्टि की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद के अधिकारियों ने कहा, 'हां, हमने वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर कुसल परेरा से बातचीत की है। वॉर्नर की तरह ही वह भी एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और हमारे ऐनालिस्ट ने बताया है कि वह पिछले कुछ महीनों के दौरान शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है लेकिन हमें उम्मीद है कि परेरा हमारी टीम से जुड़ेंगे।'

डेविड वॉर्नर पर बैन लगाए जाने के बाद शिखर धवन और केन विलियम्सन को हैदराबाद की कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट कुसर परेरा को कप्तान बनाने के मूड में है। 

Open in app