IPL, SRH Vs CSK: अंबाती रायुडू बिना खाता खोले हुए बोल्ड, बना दिया ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मिले 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायुडू जिस अंदाज में बोल्ड हुए वह सभी को चौंका गया।

By विनीत कुमार | Published: May 22, 2018 9:47 PM

Open in App

नई दिल्ली, 22 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के पहले क्वॉलिफायर में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए। इस सीजन की 15 पारियों में 586 रन बनाकर अब तक शानदार लय में नजर आए रायुडू को सिद्धार्थ कौल ने चेन्नई की पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। कौल ने इससे ठीक पहले इसी ओवर की तीसरी गेंद पर सुरेश रैना (22) को भी डग आउट की राह दिखाई।

बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मिले 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायुडू जिस अंदाज में बोल्ड हुए वह सभी को चौंका गया क्योंकि इस सीजन में रायुडू शानदार खेल दिखाते नजर आए हैं। राडुयू ने इस मैच में बिना खाता खोले आउट होने के साथ ही अपना नाम एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

रायुडू का अजीबोगरीब रिकॉर्ड

दरअसल, रायुडू आईपीएल के किसी एक सीजन में एक ही टीम के खिलाफ शतक और फिर शून्य बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि रायुडू ने इस सीजन में सनराइजर्स के खिलाफ तीनों मैच खेले हैं। इसमें हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में रायुडू ने 37 गेंदों पर 79 रन बनाए थे। इसके बाद चेन्नई के होम ग्राउंड, पुणे में रायुडू ने सनराइजर्स के खिलाफ 62 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। (और पढ़ें- IPL 2018: गंभीर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'मैंने प्लेइंग-11 से खुद को कभी ड्रॉप नहीं किया')

आईपीएल में एक ही सीजन में एक टीम के खिलाफ शतक और डक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रायुडू से पहले छह और खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये है पूरी लिस्ट-

एबी डिविलियर्स Vs सीएसके (2009)डेविड वॉर्नर Vs केकेआर (2010)क्रिस गेल Vs किंग्स इलेवन पंजाब (2011)एडम गिलक्रिस्ट Vs आरसीबी (2011)मुरली विजय Vs दिल्ली डेयरडेविल्स (2012)विराट कोहली Vs गुजरात लायंस (2016)अंबाती रायुडू Vs  सनराइजर्स हैदराबाद (2018)

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 मैचों में 9 जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची है और उसके कुल 18 अंक हैं। वहीं, चेन्नई सुपरकिग्स ने भी 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है। (और पढ़ें- IPL: राजस्थान टीम में फिर होगी इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की वापसी, ट्वीट कर दी जानकारी)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)अंबाती रायुडूचेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादविराट कोहलीएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या