IPL 2018: बैंगलोर के खिलाफ KKR को इस अंदाज में सपोर्ट करते दिखे शाहरुख, वीडियो वायरल

IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते नजर आए।

By सुमित राय | Updated: April 9, 2018 00:00 IST

Open in App

IPL 2018: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आईपीएल की अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ज्यादातर मैचों में ग्राउंड पर मौजूद होते हैं। रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करते नजर आए।

शाहरुख के साथ मैच देखने उनकी बेटी सुहाना खान भी पहुंची थीं। दोनों मैच शुरू होने के करीब एक घंटे पहले ही ग्राउंड पर पहुंच गए थे और पूरे मैच के दौरान ग्राउंड पर रहकर अपनी टीम को सपोर्ट किया।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेल रही है। इस साल नीलामी में केकेआर ने गौतम गंभीर को नहीं खरीदा और टीम की कमान पहली बार दिनेश कार्तिक को दी है।

शाहरुख की टीम को हालांकि लोकप्रियता के मामले में विरोधी टीम से कड़ी टक्कर मिली, क्योंकि स्टेडियम में मौजूद आधे लोग उस समय आरसीबी की हौसलाअफजाई कर रहे थे जब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे। (एजेंसी से इनपुट)

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)शाहरुख़ खानसुहाना खानकोलकाता नाईट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या