जयपुर, 18 अप्रैल। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में राजस्थान रायल्स को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे कोलकाता ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया।
IPL 2018, RR vs KKR लाइव अपडेट :
- 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर दिलाई अपनी टीम को जीत। 161 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने तीन विकेट गंवाकर 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 42 और नीतीश राणा ने नाबाद 35 रन बनाकर अपनी टीम को दिलाई जीत।
- 17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 142 रन। क्रीज पर नीतीश राणा (29) और दिनेश कार्तिक (28) मौजूद।
- 15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन। क्रीज पर नीतीश राणा (21) और दिनेश कार्तिक (20) मौजूद।
- 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन। क्रीज पर नीतीश राणा (19) और दिनेश कार्तिक (12) मौजूद।
- 13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन। क्रीज पर नीतीश राणा (17) और दिनेश कार्तिक (8) मौजूद।
- 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने रॉबिन उथप्पा को बाउंड्री पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिया तीसरा झटका। उथप्पा 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए।
- 11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन। क्रीज पर रॉबिन उथप्पा (48) और नीतीश राणा (12) मौजूद।
- 11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 90 रन। क्रीज पर रॉबिन उथप्पा (47) और नीतीश राणा (6) मौजूद।
- 9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 77 रन। क्रीज पर रॉबिन उथप्पा (40) और नीतीश राणा (1) मौजूद।
- 9वें ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन 25 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर हुए रन आउट।
- छह ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 53 रन। क्रीज पर सुनील नरेन (28) और रॉबिन उथप्पा (25) मौजूद।
- चार ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन। क्रीज पर सुनील नरेन (21) और रॉबिन उथप्पा (6) मौजूद।
- एक ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 1 रन। क्रीज पर सुनील नरेन (1) और रॉबिन उथप्पा (0) मौजूद।
- पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने क्रिस लिन को बोल्ड कर कोलकाता को दिया पहला झटका। क्रिस लिन खाता भी नहीं खोल पाए।
- कोलकाता की ओर से क्रिस लिन और सुनील नरेन ने शुरू की पारी, राजस्थान की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन। कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य।
- 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर धवल कुलकर्णी 3 रन बनाकर हुए रन आउट।
- 19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 151 रन। क्रीज पर जोस बटलर (19) और धवल कुलकर्णी (2) मौजूद।
- 19वें ओवर की पहली गेंद पर टॉम कुर्रन ने कृष्णप्पा गौतम और दूसरी गेंद पर श्रेयस गोपाल को आउट कर राजस्थान को लगातार दो गेंदों में दिए दो झटके। कृष्णप्पा गौतम 7 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट।
- 17 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन। क्रीज पर जोस बटलर (7) और कृष्णप्पा गौतम (3) मौजूद।
- 17वें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने बेन स्टोक्स को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को दिया पांचवां झटका। स्टोक्स 11 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए।
- 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर राजस्थान को दिया चौथा झटका। राहुल त्रिपाठी 11 गेंदों में 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए।
- 13 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन। क्रीज पर राहुल त्रिपाठी (10) और बेन स्टोक्स (1) मौजूद।
13वें की पांचवीं गेंद पर नीतीश राणा ने डर्सी शॉर्ट को बोल्ड कर राजस्थान रॉयल्क को दिया तीसरा झटका। डर्सी शॉर्ट 43 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।
- 12 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 95 रन। क्रीज पर डर्सी शॉर्ट (43) और राहुल त्रिपाठी (8) मौजूद।
- 11 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 81 रन। क्रीज पर डर्सी शॉर्ट (30) और राहुल त्रिपाठी (7) मौजूद।
- दस ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 71 रन। क्रीज पर डर्सी शॉर्ट (25) और राहुल त्रिपाठी (2) मौजूद।
- नौ ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन। क्रीज पर डर्सी शॉर्ट (18) और राहुल त्रिपाठी (0) मौजूद।
- नौवें ओवर की चौथी गेंद पर युवा गेंदबाज शिवम मावी ने संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को दिया दूसरा झटका। संजू सैमसन 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए।
- आठ ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन। क्रीज पर डर्सी शॉर्ट (18) और संजू सैमसन (3) मौजूद।
- सात ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 55 रन। क्रीज पर डर्सी शॉर्ट (17) और संजू सैमसन (1) मौजूद।
- सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अजिंक्य रहाणे क्रीज बड़ा शॉट लगाने के लिए बाहर निकले, लेकिन नीतीश राणा की गेंद पैर में लगी। इसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने तेजी दिखाते हुए रहाणे को रन आउट कर दिया था। रहाणे 19 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट।
- छह ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 48 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (35) और डर्सी शॉर्ट (12) मौजूद।
- पांच ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (29) और डर्सी शॉर्ट (10) मौजूद।
- चार ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और डर्सी शॉर्ट मौजूद।
- तीन ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन।
- दो ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और डर्सी शॉर्ट मौजूद।
- एक ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 3 रन।
- राजस्थान रॉयल्स की ओर से अजिंक्य रहाणे और डर्सी शॉर्ट ने शुरू की पारी। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पीयूष चावला ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।
- राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 15वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, गौतम कृष्णप्पा, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन लॉफनिन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, शिवम मावी और कुलदीप यादव।