RCB Vs MI: शानदार गेंदबाजी से आरसीबी ने मुंबई को 14 रनों से हराया, फील्डिंग में भी किया कमाल

गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर बेंगलोर ने अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई को 14 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: May 1, 2018 11:57 PM2018-05-01T23:57:07+5:302018-05-02T00:22:17+5:30

IPL 2018, RCB Vs MI: Royal Challengers Bangalore beats Mumbai Indians by 14 runs in 31st match of IPL | RCB Vs MI: शानदार गेंदबाजी से आरसीबी ने मुंबई को 14 रनों से हराया, फील्डिंग में भी किया कमाल

IPL 2018, RCB Vs MI: Royal Challengers Bangalore beats Mumbai Indians by 14 runs in 31st match of IPL

googleNewsNext

बेंगलुरु, 1 मई। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। बैंगलोर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 47 के कुल स्कोर पर अपने शुरुआत चार बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। इसमें सुर्यकुमार यादव 9 और कीरन पोलार्ड 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद जेपी डुमिनी (23) और हार्दिक पंड्या (50) ने पांचवें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

84 के कुल स्कोर पर जेपी डुमिनी 29 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 23 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में रन आउट हुए। डुमिनी के आउट होने के बाद हार्दिक ने अपने भाई क्रूणाल पंड्या (23) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। क्रूणाल टीम के 140 के स्कोर पर आउट हुए।

मुंबई को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 30 रन बनाने थे, लेकिन सिराज ने अपने आखिरी ओवर में मात्र पांच रन ही दिया और एक सफलता भी हासिल की। मुंबई को आखिरी छह गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी, लेकिन उसने 20वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक (50) के रूप में अपना सांतवां विकेट खो दिया। हार्दिक को टिम साउदी ने आउट किया। हार्दिक ने 42 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।


इससे पहले मुंबई की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और हार्दिक पंड्या (3/28) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बैंगलोर को 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन के स्कोर पर रोक दिया। बेंगलोर के लिए ओपनर क्विंटन डी काक (7) और मनन वोहरा (45)ने पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 38 रन की साझेदारी की। वोहरा ने फिर ब्रेंडन मैक्कुलम (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े। वोहरा टीम के 61 के कुल स्कोर पर मयंक मार्कंडे की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद मैक्कुलम और कप्तान विराट कोहली (32) के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदार हुई। 121 के कुल स्कोर पर मैक्कुलम को हार्दिक पंड्या ने रन आउट किया।

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी कराई और अपने तीसरे और टीम के 18वें ओवर में मात्र दो रन देकर और तीन विकेट झटके। जिसके कारण बैंगलोर की टीम बड़ा स्कोर बनाने से दूर रह गई। पंड्या ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर मंदीप सिंह (14), दूसरी गेंद पर कोहली (32) और छठी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (1) को आउट किया।

बैंगलोर ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना सातवां विकेट टिम साउदी के रूप में गंवाया, जो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। अंत में कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 10 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से नाबाद 23 रन का योगदान दिया। मुंबई की ओर से हार्दिक पंड्या ने 28 रन पर तीन विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 22 रन पर एक विकेट, मार्कंडे ने 28 रन पर एक विकेट और मिशेल मैकलीनगन ने 34 रन पर एक विकेट चटकाए।

आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app