IPL 2018: किंग्स इलेवन का कप्तान बनने के बाद अश्विन ने कही ये बड़ी बात

आईपीएल के लिए 111 मैच खेल चुके अश्विन के खाते में 100 विकेट हैं। वह 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे।

By विनीत कुमार | Updated: February 26, 2018 20:30 IST2018-02-26T20:28:17+5:302018-02-26T20:30:19+5:30

ipl 2018 r ashwin to captain kings eleven punjab says not feeling additional pressure | IPL 2018: किंग्स इलेवन का कप्तान बनने के बाद अश्विन ने कही ये बड़ी बात

आईपीएल 2018 में पंजाब की कप्तानी करेंगे अश्विन

आईपीएल-2018 की नीलामी में 7.60 करोड़ में बिके रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार अपना कप्तान बनाया है। अश्विन अब ग्लेन मैक्सवेल का स्थान लेंगे जिन्हें इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है। अश्विन को लेकर उस समय से ही काफी चर्चा हो रही थी जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया था।

इसके बाद पंजाब ने नीलामी में उनमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद से ही उन्हें कप्तान बनाए जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी।

अश्विन ने कप्तान चुने के बाद कही ये बात

अश्विन के नाम की एक फेसबुक लाइव कार्यक्रम में घोषणा के बाद इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा, 'मुझ पर इस कप्तानी को लेकर कोई दबाव नहीं होगा। मैंने इससे पहले अपने राज्य की टीम का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नेतृत्व किया है। तब मैं 21 साल का था। मैंने ऐसा पूर्व में किया है और मुझे लगता है कि इस चुनौती का मैं आनंद उठाउंगा।' (और पढ़ें- ISL 2018: गोवा से करारी हार के बावजूद इस वजह से पहली बार प्लेऑफ में पहुंच गया पुणे)

अश्विन ने साथ ही कहा, 'मुझे खुशी है और मैं काफी सम्मानित भी महसूस कर रहा हूं कि मुझे प्रतिभावान क्रिकेटरों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।'
    
अश्विन आईपीएल में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के पहले 7 सीजन चेन्नई के लिए खेले और फिर टीम पर बैन लगने के बाद उन्होंने एक सीजन राइजिंग पुणे के लिए खेला। पिछले सीजन में वह चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे।

आईपीएल के लिए 111 मैच खेल चुके अश्विन के खाते में 100 विकेट हैं। वह 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े और फिर 2010 और 2011 में टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा उनके टीम में रहते चेन्नई अन्य तीन मौकों पर फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही। (और पढ़ें- IPL 2018: नॉकआउट मुकाबलों के बीच होंगे महिला टी20 मैच भी, बीसीसीआई ने दिए संकेत)

Open in app