IPL 2018: पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई की हैदराबाद से भिड़ंत आज, जानिए कौन पड़ा है किस पर भारी?

SRH vs CSK: आईपीएल के पहले क्वॉलिफायर में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2018 11:58 AM

Open in App

नई दिल्ली, 22 मई: आईपीएल के पहले प्लेऑफ में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला होगा। दो बार की चैंपियन रही चेन्नई का रिकॉर्ड निश्चित तौर पर हैदराबाद पर भारी पड़ता है लेकिन इस सीजन में हैदराबाद के प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की राह कतई आसान नहीं कही जा सकती है। ऐसे में पहले क्वॉलिफायर में धोनी की चेन्नई और केन विलियम्सन की हैदराबाद के बीच जोरदार मुकाबला होगा।

हैदराबाद ने अपने आखिरी तीन मैच गंवाने के बावजूद लगातार 9 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वॉलिफाई किया। चेन्नई ने भी 9 मैच जीते लेकिन वह नेट रन रेट में थोड़ा पिछड़कर दूसरे नंबर पर रही। आइए जानें अब तक के आईपीएल में किसका पलड़ा रहा है भारी।

हैदराबाद vs चेन्नई में किसका पलड़ा रहा है भारी?

आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच हुई भिड़ंत में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 मैचों में से चेन्नई ने 6 और हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं।

प्लेऑफ में कैसा रहा है चेन्नई और हैदराबाद का रिकॉर्ड?

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम प्लेऑफ जीतने में माहिर है। चेन्नई की टीम अब तक जिन नौ आईपीएल में खेली है उनमें से हर बार प्लेऑफ में पहुंची है। चेन्नई ने अब तक हुए 13 प्लेऑफ मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की है और 7 में उसे हार मिली है। वहीं हैदराबाद की टीम अब तक 6 में से चार बार आईपीएल में पहुंची है। अब तक 3 प्लेऑफ मुकाबले जीते हैं जबकि 2 मैच हारे हैं। (पढ़ें: IPL 2018: अगर पहला क्वॉलिफायर हुआ रद्द, तो चेन्नई और हैदराबाद में से कौन पहुंचेगा फाइनल में? जानिए)

चेन्नई vs हैदराबाद: किसने कितनी बार जीता है खिताब?

धोनी की कप्तानी में अपना हर सीजन खेलनी वाली चेन्नई ने अब तक अपने नौ सीजन में से दो बार खिताब जीते हैं जबकि चार बार उपविजेता रही है। चेन्नई ने 2010 और 2011 में खिताब जीते जबकि 2008, 2012, 2013 और 2015 में उपविजेता रही।  

वहीं हैदराबाद की टीम ने अब तक एक बार 2016 में आईपीएल खिताब जीता है। इसके अलावा वह 2013, 2017 और 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी।

वानखेड़े में कैसा रहा है हैदराबाद vs चेन्नई का रिकॉर्ड?

वानखेड़े में हैदराबाद का रिकॉर्ड 1-4 का रहा है, यानी उसने एक मैच जीते हैं जबकि 4 गंवाए हैं। वहीं चेन्नई की टीम का वानखेड़े में रिकॉर्ड 5-6 रहा है, यानी कि उसने 5 मैच जीते हैं जबकि 6 गंवाए हैं। (पढ़ें: IPL 2018: फाइनल की जंग में भिड़ेंगी हैदराबाद-चेन्नई की टीमें, शाम 7 बजे होगा पहला क्वालिफायर)

दोनों टीमों की संभावित इलेवन इस प्रकार है:

चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायूडु, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्राबो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एंगीडी।

सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पाण्डेय, एलेक्स हेल्स, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, संदीप शर्मा।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या