IPL 2018: कार्यक्रम में बदलाव को मंजूरी, पुणे को मिली एलिमिनेटर, क्वॉलिफायर 2 की मेजबानी

IPL 2018: पुणे को दी गई एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर 2 की मेजबानी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 21, 2018 12:12 PM2018-03-21T12:12:15+5:302018-03-21T12:12:15+5:30

IPL 2018: Pune to host Eliminator And Qualifier 2 | IPL 2018: कार्यक्रम में बदलाव को मंजूरी, पुणे को मिली एलिमिनेटर, क्वॉलिफायर 2 की मेजबानी

पुणे को मिली एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर 2 की मेजबानी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 23 मई और 25 मई को होने वाले एलिमिनेटर और दूसरे क्वॉलिफायर की मेजबानी पुणे करेगा। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार को टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलावों को मंजूरी दे दी। साथ ही अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब अपने चार मैच इंदौर और तीन मोहाली में खेलेगी। ये कदम चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नवीनीकरण के कारण इस दौरान बंद रहने से होने वाली लॉजिस्टिक्स समस्या को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

बीसीसीआई ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है, 'सभी फ्रेंचाइजी को अपने घर में चार मैच खेलने की जररूत है। इस सीजन में अपवादस्वरूप एक अनुमति दी गई है क्योंकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट रेनोवेशन के लिए 12 मई से 31 मई तक तक बंद रहेगा।' 


इसके मुताबिक, 'परिणामस्वरूप दिल्ली का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहला मैच अब बाहरी मैच होगा।' आईपीएल ने एक मैच की कम मेजबानी के निर्णय को स्वीकार करने के लिए पंजाब क्रिकेट असोशिएशन का धन्यवाद किया। 

गत विजेता मुंबई इंडियंस 7 अप्रैल को पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला करेगा। आईपीएल के ग्यारहवें सीजन में 51 दिनों में 9 मैदानों पर कुल 60 मैच खेले जाएंगे। इस सीजन में 48 मैच रात 8 बजे से और 12 मैच शाम 4 बजे से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 27 मई को मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा।

Open in app