नई दिल्ली, 9 मई: क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल के देर से शुरू होने वाले मैचों को लेकर अच्छी खबर है। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि फैंस के हितों को ध्यान में रखते हुए इस साल का आईपीएल फाइनल और प्ले ऑफ रात 8 बजे के बजाय शाम 7 बज से शुरू होगा।
आईपीएल शुरू होन से पहले भी आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने मैचों के शाम 7 बजे से शुरू होने का प्रस्ताव रखा था लेकिन वीकेंड में दो मैच होने की स्थिति में पहले मैच के समय से टकराव को देखते हुए इसे खारिज कर दिया गया था।
लेकिन अब आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने नेटवर्क 18 से बातचीत में कहा कि उन फैंस जिन्हें रात में स्टेडियम से घर पहुंचने में दिक्कत होती है और जिन्हें अगले दिन ऑफिस जाना होता है, की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मैचों के समय में बदलाव किए जाएंगे।
शुक्ला ने कहा, 'आईपीएल जो भी है उसकी वजह उसके फैंस है, जो उसे सालों से मैदान और घर में टेलिविजन पर फॉलो कर रहे हैं। इसलिए फैंस के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि फाइनल मैच और प्लेऑफ एक घंटा पहले शुरू होंगे। इसलिए ये मैच रात 8 बजे के बजाय, शाम 7 बजे से शुरू होंगे।'
साथ ही शुक्ला ने इस बात की भी पुष्टि की कि पुणे के बजाय अब कोलकाता का ईडन गार्डंस 23 मई को होने वाले एलिमिनेटर और 25 मई को होने वाले दूसरे क्वॉलिफायर की मेजबानी करेगा। वहीं 22 मई को होने वाले पहले क्वॉलिफायर और 27 मई को होने वाले फाइनल की मेजबानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को मिली है।