IPL 2018: कब और कहां से देख सकते हैं ओपनिंग सेरेमनी-मैचों का सीधा प्रसारण-स्ट्रीमिंग, जानिए

IPL 2018 Opening Ceremony: जानिए कहां से देख सकते हैं आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 7, 2018 18:38 IST

Open in App

आईपीएल 2018 की शुरुआत शनिवार, 7 अप्रैल को मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से हो रही है। पहले मैच से पहले फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह देखने को मिलेगा, जिसमें रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई बॉलीवुड स्टार परफॉर्म करते नजर आएंगे। 

इस बार के उद्घाटन समारोह में सिर्फ दो आईपीएल कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा हिस्सा लेंगे। चेन्नई की टीम अब तक दो बार और मुंबई की टीम तीन बार खिताब जीत चुकी है। आइए जानें आप कहां से आईपीएल के पहले मैच और उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

कब होगी आईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनीआईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी शनिवार, 7 अप्रैल 2018 को होगी।

कहां होगी आईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनीआईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी, जो मुंबई इंडियंस टीम का घरेलू मैदान भी है। (पढ़ें: IPL 2018 का आगाज आज, पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से)

कितने बजे से शुरू होगी आईपीएल 2018 ओपनिंग सेरेमनीआईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी, शनिवार 7 अप्रैल को शाम 6.15 बजे से शुरू होगा।

कहां से देख सकते हैं आईपीएल 2018 का उद्घाटन और मैचों का प्रसारणआईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी और मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर अंग्रेजी कॉमेंट्री प्रसारित होगी। वहीं स्टार स्पोर्ट्स 1और स्टाप स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD पर हिंदी कॉमेंट्री प्रसारित होगी। (पढ़ें: IPL 2018: सात अप्रैल को खेला जाएगा आईपीएल का मैच, यहां देखें कब-कब खेले जाएंगे कौन-कौन से मैच)

कहां से देख सकते हैं आईपीएल मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंगआईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। साथ ही आईपीएल के सभी मैचों के लाइव अपडेट्स आप lokmatnews.in पर पा सकते हैं। 

टॅग्स :आईपीएल 2018इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या