नई दिल्ली, 7 अप्रैल: आईपीएल-11 की शुरुआत शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होनी है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई की टीम दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है।
हालांकि, वानखेड़े स्टेडियम हाल के कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ है। यह मुंबई के खिलाफ खेले 7 मैचों में चेन्नई को केवल 2 में जीत मिली है। हालांकि, यह जरूर है कि टी20 जैसे फॉर्मेट में कई बार आंकड़े बेमानी साबित होते हैं। चेन्नई से इस बार धोनी को बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर भेजने की योजना बनाई है। ऐसे में ये आकंड़े आने वाले दिनों में बदल भी सकते हैं।
बहरहाल, आईए मैच से पहले नजर डालते हैं उन दिलचस्प आंकड़ों पर जो इस पहले मुकाबले को और रोचक बनाने वाले हैं...
- मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 12 में मुंबई इंडियंस ने जबकि 10 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है।
- वनखेड़े स्टेडियम में चेन्नई ने मुंबई के लिए 7 मैच खेले हैं और इसमें धोनी की टीम को केवल दो में जीत नसीब हुई है।
ये आंकड़े भी हैं रोचक
- धोनी टी20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी कप्तान हैं। उन्होंने 239 बार अपनी टीम का नेतृत्व किया है। रोहित शर्मा और धोनी ने आईपीएल में बराबर 159 मैच खेले हैं।
- मुरली विजय इस सीजन से 4 साल बार चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए और फिर 2015 और 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला। चोट के कारण मुरली 2017 में आईपीएल में नहीं खेल सके थे। मुरली के नाम आईपीएल में 64 मैचों में 1600 रन हैं। इसमें दो शतक भी शामिल हैं।
ऐसे रहेंगी टीमें-
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, मिशेल मैक्लाघन, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान और मोहम्मद निधीष।
चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड और मोनू सिंह।