नई दिल्ली, 18 मई: जब दिल्ली और चेन्नई की टीमें शुक्रवार को आईपीएल 2018 के मैच में भिड़ेंगी तो दोनों की नजरें जीत हासिल करने पर होगी। वैसे टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई खास महत्व नहीं है क्योंकि चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन इस मैच में होने वाली एक रोचक भिड़ंत ने इस पर फैंस की नजरें टिका दी हैं।
धोनी और ऋषभ पंत के बीच होगा रोचक मुकाबला
इस मैच में होने वाला ये मुकाबला है चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी और दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच। पंत को अक्सर टीम इंडिया में धोनी की जगह लेने वाला खिलाड़ी माना जाता है। पंत धोनी के ही अंदाज में आक्रामक बैटिंग करते हैं और हाल ही में जब इंग्लैंड दौरे की टीम में पंत का चयन नहीं हुआ तो सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी नाराजगी जताई।
इस आईपीएल सीजन में धोनी और ऋषभ पंत दोनों ही शानदार फॉर्म में रहे हैं। युवा पंत ने कई बार अपनी धमाकेदार बैटिंग से धोनी के पुराने दिनों की याद दिलाई है। पंत ने इस सीजन में 4 अर्धशतकों की मदद से 12 मैचों में 582 रन बनाए हैं तो वहीं धोनी ने 13 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 413 रन बनाए हैं। (पढ़ें: IPL 2018: दिल्ली को हराकर धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें टॉप पर पहुंचने पर)
पंत को इस मैच में अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में खेलने का फायदा मिलेगा। तो वहीं धोनी हर मैदान में रन बनाने में माहिर हैं। ऐसे में इस मैच में ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पुणे में खेले गए पहले राउंड के मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 13 रन से हराया था। उस मैच में पंत ने 45 गेंदों में 79 रन की तूफानी पारी खेली थी, जबकि धोनी ने 22 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली थी।
इस सीजन में अब तक पंत की धमाकेदार बैटिंग को बहुत कम टीमें रोक पाई हैं। ऐसे में शुक्रवार को उनके पास एक बार फिर से अपने आदर्श धोनी के सामने अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि युवा और अनुभव की इस जंग में धोनी बाजी मारते हैं या पंत!
IPL 2018: टॉप-5 सबसे कामयाब विकेटकीपर बल्लेबाज
केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब): 13 मैच-652 रनऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स): 12 मैच-582 रनजोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स): 13 मैच-548 रनएमएस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स): 12 मैच-413 रनदिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइडर्स): 13 मैच-412 रन