एमएस धोनी ने किया खुलासा, आखिर क्यों फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स को ही चुना

एमएस धोनी ने बताई एक बार फिर से आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ने की वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 19, 2018 1:42 PM

Open in App

चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को आईपीएल का 11वां सीजन शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खुशखबरी मिली और उनके स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ गए। धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही 2015 तक लगातार 9 सीजन तक चेन्नई के कप्तान रहे और उनकी कप्तानी में चेन्नई ने दो आईपीएल खिताब जीते। 

धोनी को वैसे तो कई फ्रेंचाइजियों से उनके साथ जुड़ने के ऑफर मिल रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने चेन्नई को ही क्यों चुना इसका खुलासा खुद धोनी ने किया है। धोनी ने कहा, 'मुझसे कई लोगों ने संपर्क किया, मैं आपको ये बता सकता हूं। लेकिन मैं चेन्नई सुपरकिंग्स वापस ने आने के बारे में नहीं सोच सकता हूं।' 

चेन्नई की टीम दो साल तक आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग बैन की वजह से नहीं खेल पाई और धोनी इस दौरान पुणे सुपरजाएंट के लिए खेले। लेकिन 2018 में आईपीएल में वापसी के साथ ही चेन्नई ने न सिर्फ 15 करोड़ रुपये में धोनी को रिटेन किया बल्कि तुरंत ही उन्हें टीम का कप्तान घोषित कर दिया।

धोनी ने कहा, 'और जैसा कि मैंने कहा ये हर चीज के लिए है-हम जैसे रहे हैं, हमने जैसे खुद को संभाला है, मैनेजमेंट जैसे रहा है, खिलाड़ी जैसे रहे हैं। मैं हमेशा से कहता रहा हूं ये मेरे लिए दूसरे घर आने जैसा है। यहां के फैंस ने मुझे पूरी तरह से अपना लिया है, वे मुझे अपने की तरह स्वीकार करते हैं। इससे बड़ा सम्मान और कुछ नहीं हो सकता है। ये एक खास जगह है और किसी और फ्रेंचाइजी के साथ जाने का सवाल ही नहीं था। इसलिए ये मेरे लिए बहुत ही आसान सवाल था।' 

टॅग्स :एमएस धोनीधोनीचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2018

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या