IPL: इन आंकड़ों ने दोहराया इतिहास तो धोनी की टीम चेन्नई बनेगी इस साल आईपीएल चैंपियन

IPL 2018 में भी अगर आंकड़ों ने इतिहास दोहराया तो धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल की चैंपियन बनेगी।

By सुमित राय | Updated: May 21, 2018 12:58 IST

Open in App

आखिरी दौड़ में पहुंच चुके आईपीएल के लिए प्लेऑफ की तस्वीरें साफ हो गई हैं और प्लेऑफ के लिए चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं। रविवार को लीग चरण के आखिरी दिन मुंबई और पंजाब की टीमें हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गईं, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता की टीमें प्लेऑफ में क्वॉलिफाई कर चुकी थीं।

साल 2018 में ऐसा रहा प्वाइंट्स टेबल

सनराइजर्स हैदराबाद की 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। वहीं धोनी की टीम चेन्नई के भी 18 अंक रहे, लेकिन वह नेट रन रेट के आधार पर उसे दूसरे स्थान पर रहना पड़ा।  हैदराबाद का नेट रन रेट +0.284 है, जबकि चेन्नई का नेट रन रेट +0.253 है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम 16 अंकों के साथ तीसरे और राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही।

धोनी की चेन्नई होगी आईपीएल 2018 की विजेता

अगर आंकड़ों ने इतिहास दोहराया तो धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2018 की चैंपियन बनेगी। आईपीएल के पिछले 10 सीजन के बात करें, तो लीग में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने में कामयाब रही है। अगर एक बार फिर ऐसा हुआ तो लीग मैच में दूसरे स्थान पर रहने वाली धोनी की टीम चैंपियन बनेगी। इसके अलावा दूसरी तरफ चौथे स्थान पर रही टीम एक ही बार खिताब पर कब्जा कर पाई है।

आईपीएल 2018 प्वाइंट्स टेबल

लीग में दूसरे नंबर पर रहकर ये टीमें बन थीं विजेता

आईपीएल 2011 - चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2012 - कोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2013 - मुंबई इंडियंसआईपीएल 2014 - कोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2015 - मुंबई इंडियंस

टॉप की टीम ने दो बार आईपीएल खिताब पर किया कब्जा

आईपीएल 2008 - राजस्थान रॉयल्सआईपीएल 2017 - मुंबई इंडियंस

तीसरे स्थान की टीम ने दो बार आईपीएल खिताब पर किया कब्जा

आईपीएल 2010 - चेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2016 - सनराइजर्स हैदराबाद

चौथे नंबर की टीम ने दो बार आईपीएल खिताब पर किया कब्जा

आईपीएल 2009 - डेक्कन चार्जर्स

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादकोलकाता नाईट राइडर्सराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या